कांग्रेस की नेता ने बिहार के लोगों को कहा लालची और गरीब, राहुल गांधी हैं इनके फॉलोअर
Advertisement

कांग्रेस की नेता ने बिहार के लोगों को कहा लालची और गरीब, राहुल गांधी हैं इनके फॉलोअर

कांग्रेस महिला नेता अर्चना डालमिया ने बिहार के वोटर्स को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टिप्पणी की है. अर्चना डालमिया ने बिहार के लोगों को गरीब और लालची बताया है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे आने में अभी देर है लेकिन रुझानों में एनडीए को बढ़त मिल रही है. इस बीच कांग्रेस की एक महिला नेता ने बिहार के वोटर्स को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस महिला नेता अर्चना डालमिया ने बिहार के लोगों को गरीब और लालची बताया है. अर्चना डालमिया ने ट्वीट कर कहा, 'लगता है गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच के चक्कर में आ गए हैं.'

  1. बिहार चुनाव के नतीजों से बौखला गए कांग्रेसी नेता
  2. कांग्रेस की महिला नेता अर्चना डालमिया ने बिहार के वोटर्स पर खड़े किए सवाल
  3. डालमिया ने बिहार के लोगों को कहा लालची

'जुमलों के चक्कर में आ गए बिहारी'
उन्होंने एक एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'बिहारियों तुम फिर जुमलों के चक्कर में आ गए...अगर 15 लाख नहीं तो कोविड वैक्सीन मुफ्त तो मांगो... और मिल जाए तो हम भी बिहार आकर लगवा लेंगे!! बिहार चुनाव के रुझानों के दौरान डालमिया ने एक के बाद एक लगातार तमाम ट्वीट्स किए. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'थोड़ा और इंतजार कीजिए. शाम ढलते ही लालटेन जलेगा.' बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन भोर होते ही अर्चना ने लिखा था. 'नया सवेरा, नया बिहार, महागठबंधन की सरकार.'

आप नेता ने साधा कांग्रेस पर निशाना
डालमिया के नेता की टिप्पणी को लेकर दिल्ली की उत्तम नगर विधानसभा सीटे से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही नहीं कांग्रेस मिट्टी में मिल गई, भाषा देखिए इनकी. वहीं बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि यह बिहार के लोगों के लिए उनका सम्मान है.

ये भी पढ़ें- एक दल ऐसा भी जिसका खाता तो नहीं खुला, लेकिन नीतीश का कर दिया 'नुकसान'

डालमिया को फॉलो करते हैं राहुल गांधी
जानकारी के लिए बता दें कि अर्चना कांग्रेस शिकायत सेल की चेयरपर्सन हैं. उन्हें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी फॉलो करते हैं. पिछले दिनों अर्चना डालमिया ने अपनी ही पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को लेकर विवादित ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, गांधी परिवार के अलावा कोई कांग्रेस अध्यक्ष देश स्वीकार नहीं करेगा.

डालमिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'गांधी परिवार के अलावा और ‘कोई विकल्प है ही नहीं’… मैं फिर दोहराती हूं कि जो गांधी परिवार देश भर में स्वीकार किया जाता है, उसका कोई अल्टरनेटिव नहीं है!' 

Video-

Trending news