हिमाचल में जीत के बाद त्रिपुरा में कांग्रेस दोहराएगी दांव, क्या इस मास्टरप्लान से मिलेगी जीत?
topStories1hindi1560378

हिमाचल में जीत के बाद त्रिपुरा में कांग्रेस दोहराएगी दांव, क्या इस मास्टरप्लान से मिलेगी जीत?

Tripura Assembly election: कांग्रेस ने राज्य में बिजली चोरी और उसकी बर्बादी को रोककर लोगों को 150 यूनिट तक फ्री बिजली देने का भी वादा किया है. बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि चुनाव के नतीजों की घोषणा दो मार्च को होगी.

हिमाचल में जीत के बाद त्रिपुरा में कांग्रेस दोहराएगी दांव, क्या इस मास्टरप्लान से मिलेगी जीत?

Congress manifesto for Tripura election: कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में जीत का मास्टरप्लान तैयार कर लिया है. पार्टी ने जीत के हिमाचल मॉडल को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में लागू करने का फैसला किया है. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का ऐलान किया है. साथ ही, 50 हजार नए रोजगार देने, कृषि मजदूरों की दिहाड़ी को बढ़ाने और हर महीने 150 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा भी किया है. बता दें कि कांग्रेस को हिमाचल में ऐसे ही चुनावी वादों के दम पर जीत मिली थी. अब पार्टी ने इस फार्मूले को त्रिपुरा में भी लागू करने का ऐलान कर दिया है.


लाइव टीवी

Trending news