कौन है ये खूबसूरत मह‍िला व‍िधायक? जो घोड़े पर सवार होकर पहुंच गई व‍िधान सभा
Advertisement
trendingNow11118994

कौन है ये खूबसूरत मह‍िला व‍िधायक? जो घोड़े पर सवार होकर पहुंच गई व‍िधान सभा

क्या आप जानते हैं घोड़े पर सवार इस खूबसूरत विधायक (MLA) के बारे में? अगर नहीं जानते तो आपको बता दें कि इस खूबसूरत महिला का नाम अंबा प्रसाद (Amba Prasad) है और ये कांग्रेस (Congress) की विधायक हैं. इनकी सुर्खियों में आने की वजह है घोड़े पर सवार होकर झारखंड विधान सभा पहुंच जाना. 

घोड़े पर सवार महिला विधायक पहुंची व‍िधान सभा (प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Twitter)

रांची: बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (Congress MLA Amba Prasad) मंगलवार को उस वक्त सबके आकर्षण का केंद्र बन गईं, जब वह घोड़े पर सवार (Riding On Horse) होकर विधान सभा पहुंचीं. उन्होंने कहा कि घोड़े पर सवार होकर यहां आने का मकसद सिर्फ यह बताना है कि महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं. 

  1. घोड़े पर सवार महिला विधायक
  2. सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल
  3. घोड़े पर सवार होकर पहुंच गई व‍िधान सभा

महिलाएं किसी से कम नहीं

समय और परिस्थिति के अनुसार महिलाओं (Women) ने हर तरह की भूमिका में खुद को खरा साबित किया है. अंबा प्रसाद घोड़ा लेकर विधान सभा (Legislative Assembly) परिसर के अंदर जाना चाहती थीं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें गेट पर ही रोक दिया. इसके बाद वह गेट से पैदल चलकर सदन तक पहुंचीं.

ये भी पढें: दूसरों की खुशी के लिए खुद को भूल जाती हैं महिलाएं, हो जाती हैं इन बीमारियों का शिकार

घोड़े पर सवार इस विधायक ने सबका खींचा ध्यान

अंबा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे महिला होने पर गर्व है. हर क्षेत्र में आज महिलाओं ने अपनी कार्यक्षमता का लोहा मनवाया है. समाज से हमारा यही आग्रह है कि महिलाओं को घर की चारदीवारी के अंदर सीमित न रहने दें. उन्होंने महिलाओं (Women) से भी अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने और अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने की अपील की.

ये भी पढें: दिल्ली के टीचर्स को दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज से मिल रही है ट्रेनिंग

सबसे कम उम्र की विधायक हैं अंबा

बता दें कि अंबा प्रसाद झारखंड विधान सभा (Jharkhand Legislative Assembly) में सबसे कम उम्र की विधायक हैं. वह 28 वर्ष की उम्र में निर्वाचित (Elected) होकर विधान सभा पहुंची थीं. उनके पिता योगेंद्र साव के अलावा मां निर्मला देवी भी बड़कागांव क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news