बंगाल: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP को हराने के लिए TMC ने चली चाल
trendingNow1493418

बंगाल: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP को हराने के लिए TMC ने चली चाल

पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 42 सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी. 

बंगाल: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP को हराने के लिए TMC ने चली चाल

कोलकाता: लोकसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका देते हुए माल्दा (उत्तर) से पार्टी सांसद मौसम नूर ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. दिवंगत कांग्रेस नेता एबीए गनी खान चौधरी की भतीजी नूर ने राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में ममता बनर्जी से मुलाकात की और औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ली.

पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने राज्य की 42 सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी. नूर दूसरी बार लोकसभा पहुंची थीं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दीदी (ममता) से प्रभावित हूं. मैं राज्य के विकास के लिए उनके निर्देशों पर काम करुंगी.

हमें भाजपा से मुकाबला करना है और मुझे पूरा भरोसा है कि तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में सभी 42 सीटों पर जीत हासिल करेगी.’’ 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news