'पाखंड की कोई सीमा नहीं, प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते और...', PM मोदी के पॉडकास्ट पर कांग्रेस का हल्ला बोल
Advertisement
trendingNow12683159

'पाखंड की कोई सीमा नहीं, प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते और...', PM मोदी के पॉडकास्ट पर कांग्रेस का हल्ला बोल

Pm Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाल ही में 3 घंटा का एक पॉडकास्ट रिलीज हुआ है, जिसमें वो अमेरिकी पॉडकास्टर के साथ अपने जीवन को लेकर बात कर रहे हैं. हालांकि इस पॉडकास्ट पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा है कि पीएम बस प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते.

'पाखंड की कोई सीमा नहीं, प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते और...', PM मोदी के पॉडकास्ट पर कांग्रेस का हल्ला बोल

Lex Fridman Podcast PM Modi: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया पॉडकास्ट को लेकर उन पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पाखंड की कोई सीमा नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वह प्रेस कांफ्रेंस करने से हमेशा बचते रहे हैं, लेकिन एक अमेरिकी पॉडकास्टर के सामने सहज महसूस करते हैं और तीन घंटे से अधिक समय तक बातचीत करते हैं.

पॉडकास्ट में क्या है?

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रीडमैन के साथ हुए इस पॉडकास्ट में विदेश मामलों समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर बोले. उन्होंने अपनी जीवन यात्रा के विभिन्न पहलुओं को भी साझा किया. मोदी ने इस बातचीत के दौरान कहा कि लोकतंत्र में आलोचना आत्मा के समान होती है, जिसे लेकर कांग्रेस ने उन्हें घेरा.

आलोचकों के खिलाफ बदले की कार्रवाई करते हैं पीएम

जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जो व्यक्ति कभी प्रेस वार्ता में मीडिया का सामना करने से डरता रहा, वह विदेशी पॉडकास्टर के सामने खुद को सहज महसूस करता है. उन्होंने मोदी पर उन संस्थानों को कमजोर करने का आरोप लगाया जो उनकी सरकार की जवाबदेही तय करते थे. रमेश ने कहा कि मोदी अपने आलोचकों को निशाना बनाते हैं और उनके खिलाफ प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से उन सभी संस्थानों को समाप्त कर दिया है जो लोकतंत्र में जवाबदेही सुनिश्चित करते हैं.

मीडिया की आवाज दबाने की हो रही कोशिश

जयराम रमेश ने कहा कि यह बेहद विडंबनापूर्ण है कि प्रधानमंत्री आलोचना को लोकतंत्र की आत्मा बताने की बात कर रहे हैं, जबकि उन्होंने खुद आलोचकों को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस का मानना है कि मोदी सरकार स्वतंत्र मीडिया और विपक्षी आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है. इस बयान के जरिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश में सहज बातचीत और देश में प्रेस से दूरी बनाए रखने के रवैये पर सवाल उठाया है.

(इनपुट- भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;