Congress President Election 2022: क्या कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से नाम वापस लेने जा रहे हैं शशि थरूर? की ये बड़ी घोषणा
Advertisement
trendingNow11383556

Congress President Election 2022: क्या कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से नाम वापस लेने जा रहे हैं शशि थरूर? की ये बड़ी घोषणा

Shashi Tharoor- Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. अभी तक के हालात को देखते हुए क्या शशि थरूर इन चुनावों से अपना नाम वापस लेने जा रहे हैं. इस बारे में थरूर ने एक बड़ी घोषणा की है.

Congress President Election 2022: क्या कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से नाम वापस लेने जा रहे हैं शशि थरूर? की ये बड़ी घोषणा

Shashi Tharoor on Congress President Election 2022: करीब 22 साल इलेक्शन के जरिए अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने जा रही कांग्रेस में चुनावी बयानबाजी तेज होने लगी है. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां आम प्रतिद्वंदी शशि थरूर को आम सहमति से अध्यक्ष चुनने का ऑफर दिया था. वहीं अब थरूर ने भी खड़गे पर पलटवार किया है. शशि थरूर ने कहा कि वे चुनाव में अपना नाम वापस नहीं लेंगे और विरोधी उम्मीदवार चाहें तो अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 

'मैं चुनाव से नाम वापस नहीं लेने जा रहा'

शशि थरूर (Shashi Tharoor) अध्यक्ष पद (Congress President Election 2022) का चुनाव प्रचार करने गुरुवार को चेन्नई पहुंचे हुए थे. वहां पर उन्होंने मतदाता सूची में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बदलाव के लिए उन्हें वोट देने की अपील की. पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपने इरादे साफ कर दिए. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना नाम वापस लेने जा रहा हूं. अगर मैं इस चुनाव के लिए वाकई गंभीर नहीं होता तो मुझे कार्यकर्ताओं का इतना भरपूर सपोर्ट नहीं मिलता और मैं दूसरे उम्मीदवार से अपना नाम वापस लेने के लिए कहता.'  

8 अक्टूबर है नामांकन की आखिरी तारीख

कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election 2022) के चुनाव में शशि थरूर (Shashi Tharoor) और मल्लिकार्जुन खड़गे उम्मीदवार हैं. खड़गे को गांधी परिवार समर्थित उम्मीदवार माना जा रहा है. कांग्रेस चुनाव अधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री की ओर से जारी चुनाव अधिसूचना के मुताबिक इलेक्शन में खड़े उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. अगर इस तारीख तक कोई नॉमिनेशन वापस नहीं होता है तो दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. इसके लिए 17 अक्टूबर को देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता वोट डालेंगे और 19 अक्टूबर को इस चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. 

पिछले 22 साल से सोनिया गांधी हैं अध्यक्ष

बताते चलें कि कांग्रेस में पिछले 22 साल से सोनिया गांधी अध्यक्ष (Congress President Election 2022) बनी हुई हैं. बीच में एक बार उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था लेकिन कई चुनावों में हार के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अब कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और इसमें गांधी परिवार से कोई ख़ा नहीं होगा. शुरू में इस पद के लिए गांधी परिवार समर्थित अशोक गहलोत का नाम चला था. लेकिन राजस्थान में सीएम का पद छोड़ने से इनकार के बाद गांधी परिवार का उनसे भरोसा टूट गया और अचानक मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सामने आ गया. 

(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news