कांग्रेस की मांग- इमरान खान को लिखे पीएम मोदी के पत्र को किया जाए सार्वजनिक
Advertisement

कांग्रेस की मांग- इमरान खान को लिखे पीएम मोदी के पत्र को किया जाए सार्वजनिक

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा,‘बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री के पत्र को सार्वजनिक किया जाए ताकि पूरी चीज स्पष्ट हो सके. वैसे मैं यह कह सकता हूं कि सरकार ऐसा नहीं करेगी.’

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी आरोप लगाया,‘पिछले चार वर्ष का अगर आप संज्ञान में लें तो पता चलता है कि इस सरकार की पाकिस्तान को लेकर कोई नीति नहीं रही.' (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर पाकिस्तान लेकर स्पष्ट नीति नहीं रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखे पत्र को सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि सारी चीजें स्पष्ट हो सकें.

प्रधानमंत्री मोदी के पत्र के संदर्भ में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान के संदर्भ में कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा,‘इस पूरे मामले में दो पक्ष हैं. शाह महमूद कुरैशी कहते हैं कि भारत ने बातचीत बहाल करने की इच्छा जाहिर की है, जबकि ‘भारत में सूत्रों’ का कहना है कि ऐसी कोई पेशकश नहीं की गई.’

उन्होंने कहा,‘बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री के पत्र को सार्वजनिक किया जाए ताकि पूरी चीज स्पष्ट हो सके. वैसे मैं यह कह सकता हूं कि सरकार ऐसा नहीं करेगी.’

पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के संदर्भ में तिवारी ने कहा,‘सवाल नवजोत सिंह सिद्धू का नहीं है जो अपनी व्यक्तिगत हैसियत से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे. सवाल ये है कि भारत-पाकिस्तान के प्रति भारत सरकार का नजरिया क्या है? भारत सरकार की नीति क्या है?’ उन्होंने आरोप लगाया,‘पिछले चार वर्ष का अगर आप संज्ञान में लें तो पता चलता है कि इस सरकार की पाकिस्तान को लेकर कोई नीति नहीं रही.'

(इनपुट - भाषा)

Trending news