पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोली कांग्रेस, 'PM ने वो कर दिखाया जो 70 साल में नहीं हुआ'
Advertisement

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोली कांग्रेस, 'PM ने वो कर दिखाया जो 70 साल में नहीं हुआ'

कांग्रेस ने कहा, 70 वर्षो में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमत सर्वाधिक स्तर पर है. रुपया 72 तक पहुंच गया.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने दावा किया,'इस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कर लगाकर आम आदमी की जेब से 11 लाख करोड़ रुपये लूटा है.'  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को बताना चाहिए कि 'उनकी सरकार विफल है.'

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने वो कर दिखाया जो 70 साल में नहीं हुआ. 70 वर्षो में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमत सर्वाधिक स्तर पर है. रुपया 72 तक पहुंच गया.'

उन्होंने कहा, 'क्या पेट्रोल की कीमत शतक लगाएगी?जब हमारी सरकार थी तो सब्सिडी वाला सिलेंडर 414 रुपये था और इनकी सरकार में इसका दाम दोगुना बढ़ गया है. डीजल की कीमत बढ़ने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है.'

सिंह ने दावा किया,'इस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कर लगाकर आम आदमी की जेब से 11 लाख करोड़ रुपये लूटा है.' उन्होंने कहा, ' प्रधानमंत्री जी अब न ट्वीट करते हैं, न भाषण देते हैं. उनको जवाब देना चाहिए. वह देश को बताएं कि उनकी सरकार कितनी विफल है.' कांग्रेस प्रवक्ता ने 10 सितंबर को पार्टी द्वारा आहूत 'भारत बंद' उल्लेख किया और कहा कि यह कांग्रेस का बंद नहीं, बल्कि जनता का भारत बंद है.

बता दें इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए आगामी 10 सितंबर को 'भारत बंद' बुलाने की घोषणा की थी.  कांग्रेस ने दावा किया था कि उसने अन्य विपक्षी पार्टियों से बात की है और ज्यादातर ने इसमें साथ देने का वादा किया है. 

कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा था, 'आज देश का कोई वर्ग खुश नहीं है. मंहगाई की मार ने सभी की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से सब परेशान हैं. हिंसा का माहौल भी है. हर कोई परेशान है.' 

गहलोत ने बंद के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, 'गुरुवार की बैठक में यह तय किया कि 10 सितंबर को भारत बंद होगा. यह सुबह नौ बजे से दिन में तीन बजे तक होगा ताकि जनता को दिक्कत नहीं हो. इसमें दूसरे विपक्षी दल भी साथ होंगे. सरकार सो रही है. उसे हम जगाएंगे.' 

(इनपुट - भाषा)

Trending news