कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक का आरोप, 'मेरी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर ऑनलाइन शेयर किया गया'
Advertisement
trendingNow11099337

कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक का आरोप, 'मेरी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर ऑनलाइन शेयर किया गया'

कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक का आरोप है कि उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर ऑनलाइन शेयर किया गया है. बता दें कि रवि किशन नाम के शख्स ने उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की है. 

पंखुड़ी पाठक की तस्वीरों से छेड़छाड़!

लखनऊ: कांग्रेस की स्टार प्रचारक व नोएडा विधान सभा सीट से पार्टी की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर साझा कर ब्लैकमेल करने के प्रयास का आरोप लगाया है. आरोपी ने रवि किशन के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर एक लाख रुपये मांगे हैं. इस संबंध में प्रत्याशी के पति अनिल यादव ने साइबर अपराध थाने में शिकायत दी है.

  1. कांग्रेस की स्टार प्रचारक की फोटो के साथ की छेड़छाड़!
  2. रवि किशन नाम के शख्स ने मांगे एक लाख रुपये
  3. पति ने शिकायत कराई दर्ज

रवि किशन नाम के शख्स ने फर्जी अश्लील फोटो अपलोड की

अनिल यादव ने बताया कि ट्विटर पर रवि किशन के नाम का व्यक्ति उनकी पत्नी की फर्जी अश्लील फोटो अपलोड कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने पीड़िता से एक लाख रुपये की मांग की है. यादव ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर आरोपी लगातार अश्लील फोटो अपलोड करने की धमकी दे रहा है. पंखुड़ी पाठक कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं. फिलहाल वह फिरोजाबाद में प्रचार कर रही हैं. 

नोएडा विधान सभा सीट से कांग्रेस के टिकट से लड़ रही हैं चुनाव

पाठक नोएडा विधान सभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. पाठक का आरोप है कि उन्हें ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है. पाठक ने एक राजनीतिक पार्टी के आईटी सेल पर उन्हे बदनाम करने का आरोप लगाया है. पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि साइबर पुलिस आरोपी के ट्विटर अकाउंट के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है.

(इनपुट-भाषा)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news