Delhi Excise Policy: शराब खरीदने की कानूनी उम्र घटाने का मामला, BJP ने डिप्टी सीएम सिसोदिया से पूछा ये सवाल
Advertisement
trendingNow1871650

Delhi Excise Policy: शराब खरीदने की कानूनी उम्र घटाने का मामला, BJP ने डिप्टी सीएम सिसोदिया से पूछा ये सवाल

बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ेगा. देर रात तक शराब की दुकानें खुलेंगी और 21 साल की उम्र में बच्चों को शराब पीने की छूट होगी तो परिवार कैसे बचेगा?'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम सिसोदिया से आबकारी नीति को लेकर बड़ा सवाल पूछा है.

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर है. बीजेपी ने दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के विरोध में मंगलवार को शाहदरा समेत कई जगहो पर प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता (Adesh Gupta) ने पूछा है क्या डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अपने बच्चों को 21 साल की उम्र में शराब पीने की छूट देंगे?

  1. दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर घमासान जारी
  2. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार की नीति पर उठाए सवाल
  3. क्या अपने बच्चों को 21 साल की उम्र में छूट देंगे सिसोदिया: BJP

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ' अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की नई आबकारी नीति का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ेगा. जब रात के तीन बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी और 21 साल के उम्र में ही बेटा हो या बेटी को शराब पीने की छूट होगी तो परिवार कैसे बचेगा?'

शायरी से साधा निशाना

आदेश गुप्ता ने कविता पढ़ते हुए कहा, 'डुबा दी दिल्ली दारू में, पानी तुम ना दिला पाए. ठेके तुमने बढ़ा दिए, पर स्कूल एक ना बना पाए. पीने की उम्र घटा दी तुमने, पर प्रदूषण ना घटा पाए. नशा बांट दिया युवाओं में पर रोजगार ना दिला पाए.'

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज तक दिल्लीवासियों को साफ पानी तो मुहैया करा नहीं पाए, लेकिन अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हर चौराहे पर शराब का ठेका खोलना चाहते हैं. केजरीवाल सरकार ने अपनी राजनीतिक फंडिंग के लिए सभी सरकारी शराब की दुकानें बंद कर प्राइवेट शराब माफिया को सौंपने का निर्णय लिया है जिससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है. 

महिलाओं की हितैषी बनने का ढ़ोंग: BJP

उन्होंने कहा कि, 'केजरीवाल सरकार की ओर से प्राइवेट शराब माफिया के हाथों में शराब बिक्री की बागडोर देना और हर वार्ड में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाना राजनीतिक फंडिंग का एक बड़ा प्लान है. एक तरफ दिल्ली सरकार महिलाओं की हितैषी बनने की ढ़ोंग करती है और दूसरी तरफ उनके उत्पीड़न का सबसे कारण बन रही है. दिल्ली की गलियों में रात के तीन बजे तक शराब परोसा जाना किसी भी तरह बर्दाश्त से नहीं किया जाएगा.'

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news