नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1800 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई जो बीते साढ़े तीन महीने में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं.वहीं नौ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 6,57,715 पहुंच गए हैं जबकि 11,006 लोगों की वायरस के कारण मौत हो चुकी है. विभाग के मुताबिक इस दौरान काफी लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 13 दिसंबर को एक दिन में 1984 नए मामले आए थे.


6 दिन में यूं बिगड़े हालात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर में शनिवार को 1558, शुक्रवार को 1534, बृहस्पतिवार को 1515, बुधवार को 1254 और मंगलवार को 1101 नए मामले आए थे. विभाग के मुताबिक, नमूनों के संक्रमित आने की दर बढ़कर 2.35 प्रतिशत पहुंच गई है जो शनिवार को 1.70% थी. वहीं विभाग ने बुलेटिन में बताया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 7545 हो गई है जो शनिवार को 6625 थी.


ये भी पढ़ें- Mumbai में टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले Coronavirus के 6,923 मरीज, 8 लोगों की मौत


पिछले 24 घंटे का कोरोना बुलेटिन


बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 79,936 नमूनों की जांच की गई थी. वहीं दिल्ली में घर में आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या भी बढ़कर अब 4237 पहुंच गई है. बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में शनिवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1506 थी जो रविवार को बढ़कर 1710 पहुंच गई है. दिल्ली में फरवरी में कोरोना वायरस के मामले कम होना शुरू हो गए थे. लेकिन अब एक बार फिर कोरोना की रफ्तार राजधानी में बेकाबू हो रही है.


ये भी पढ़ें- Coronavirus Update: देश में लगातार दूसरे दिन मिले 62 हजार से ज्यादा नए मामले, 321 संक्रमितों की मौत


ये भी पढ़ें- North East: कोरोना संक्रमण रोकने में Nagaland से आई अच्छी खबर, नहीं मिला एक भी नया मरीज


LIVE TV