Corona: चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, महामारी की त्रासदी पर जताई सहानुभूति
Advertisement

Corona: चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, महामारी की त्रासदी पर जताई सहानुभूति

पूर्वी लद्दाख में भारत की जमीन पर नजर गड़ाए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को अचानक भारत के प्रति प्रेम उमड़ आया है. शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भारत में कोरोना की वजह से हो रही त्रासदी पर सहानुभूति जताई है.

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी में भारत को मदद पहुंचाने के बजाय उसको मेडिकल सप्लाई में अड़ंगे डाल रहे चीन (China) ने एक बार फिर घड़ियाली हमदर्दी जाहिर की है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर भारत में कोरोना से हो रही मौतों पर सहानुभूति जाहिर की है. 

  1. कोरोना के खिलाफ भारत के साथ चीन 
  2. दोनों देशों के बीच पहला बड़ा पत्राचार
  3. 'भारतीय लोग कोरोना पर जीत हासिल करेंगे'

कोरोना के खिलाफ भारत के साथ चीन 

शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने शुक्रवार को भेजे गए पत्र में कहा, 'भारत में कोरोना (Coronavirus) से हो रही त्रासदी पर चीन की जनता और सरकार की ओर से वे गहरी चिंता व्यक्त करते हैं. इस संकट के दौर में वे भारत सरकार और उसकी जनता के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हैं.' 

दोनों देशों के बीच पहला बड़ा पत्राचार

पिछले साल लद्दाख के गलवान में हुई दोनों देशों की भीषण झड़प और स्टैंड ऑफ के बाद चीन (China)और भारत के बीच शीर्ष स्तर पर हुआ यह पहला पत्राचार है. पिछले साल गलवान झड़प के बाद दोनों देशों के विदेश मंत्री कई बार आपस में बात कर चुके हैं. वहीं दोनों के रक्षा मंत्री भी आपस में एक बार मुलाकात कर चुके हैं. हालांकि शी जिनपिंग (Xi Jinping) और पीएम मोदी के बीच अब तक कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ था.

पीएम मोदी (Narendra Modi) को भेजे पत्र में शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा कि 'मानवता एक साझा भविष्य के साथ एक समुदाय है.' शी जिनपिंग ने कहा, 'केवल एकजुटता और सहयोग के माध्यम से दुनिया भर के देश अंततः महामारी को हरा सकते हैं.'

VIDEO

'भारतीय लोग कोरोना पर जीत हासिल करेंगे'

भारत के साथ चीन का सहयोग बढ़ाते हुए शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा, 'चीनी पक्ष कोरोना (Coronavirus) महामारी से लड़ने में भारतीय पक्ष के साथ सहयोग को मजबूत करने और इस संबंध में सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है. मुझे विश्वास है कि भारत सरकार के नेतृत्व में, भारतीय लोग निश्चित रूप से महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे.'

ये भी पढ़ें- सीमा विवाद के बीच पहली बार आमने-सामने होंगे PM मोदी-जिनपिंग, इमरान खान से भी मुलाकात

चीन से मेडिकल उपकरण की हो रही खरीद

बताते चलें कि भारत में जारी कोरोना (Coronavirus) संकट से निपटने के लिए कई भारतीय निजी कंपनियां चीन (China) से आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद कर रही हैं. एक निजी कंपनी स्पाइस हेल्थ ने हॉन्ग कॉन्ग से 800 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स लेकर भारत पहुंचाए हैं.

LIVE TV

Trending news