उन्होंने कहा, 'नए मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. नए मरीजों को भर्ती होने की जरूरत नहीं है. कोरोना के 45 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.'
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind-Kejriwa) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना पर अपडेट दी हैं.
उन्होंने कहा, 'टेस्ट बढ़ने से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. कोरोना के 26 हजार मरीजों का इलाज जारी है. 20 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज घर पर ही हो रहा है.'
उन्होंने कहा, 'नए मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. नए मरीजों को भर्ती होने की जरूरत नहीं है. कोरोना के 45 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.'
उन्होंने कहा, 'दिल्ली के 3 हॉस्पिटलों में ICU बेड बढ़ाए जाएंगे. एलएनजेपी और जीटीबी में आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे. दिल्ली में हालात काबू में हैं. प्लाज्मा थेरेपी पर काम चालू है. इससे बेहतर नतीजे मिले हैं.'
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में तैयार 7500 बेड अब भी उपलब्ध हैं. 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरपी का ट्रायल किया गया है. नतीजे बेहतर हैं. LNJP-राजीव गांधी में भी प्लाज्मा थेरपी से उपचार होगा.'
ये भी पढ़ें- आतंक के सरगना के प्रति उमड़ा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का प्रेम, संसद में लादेन को बताया शहीद
उन्होंने कहा, 'अभी स्थिति काबू में है. चिंता की बात है लेकिन घबराने की बात नहीं है. कुछ दिन पहले तक हम लोग 5 से 6 हजार टेस्ट रोज किया करते थे, उस समय दो से ढाई हजार केस रोज आते थे. टेस्ट की संख्या बढ़ाकर 18 से 20 हजार टेस्ट हो रहे हैं. तीन गुना टेस्ट हो रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल शुरू किए थे. 29 केस पर ट्रायल किए, बहुत अच्छे नतीजे आए. अब हमें 200 और मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी करने की इजाजत मिली है. राजीव गांधी और एलएनजेपी में प्लाज्मा की इजाजत और कई सारे प्राइवेट में भी इस थेरेपी की इजाजत मिल गई है. होम आइसोलेशन में सभी मरीजों के घर में ऑक्सीमीटर पहुंचा दिया है. ये ऑक्सिमीटर मरीजों का सुरक्षा कवच है. अगर ऑक्सीजन लेवल 94 से नीचे आ जाए तो ऑक्सीजन घर में भिजवा देंगे और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में एडमिट करवा देंगे.'
उन्होंने कहा, 'अभी हमारे पास दिल्ली में 13500 बेड तैयार कर रखे हैं. उसमें से 7500 बेड खाली हैं. मुझे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में अगर जरूरत पड़ी तो शायद आईसीयू बेड की जरूरत पड़े.'
ये भी देखें-
उन्होंने कहा, 'आज कैबिनेट ने बुराड़ी के अस्पताल में 450 बेड बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. एलएनजेपी, राजीव गांधी सुपर स्पेशियिलिटी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल में बडे़ पैमाने पर आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे.'
उन्होंने कहा, 'दिल्ली के सरकारी अस्पतालों एलएनजेपी और राजीव गांधी सुपर स्पशियलिटी अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की इजाजत मिली है और कई दूसरे प्राइवेट अस्पतालों में भी यह थेरेपी मरीजों की दी जाएगी.'