देश में कोरोना संक्रमितों ( Corona infection) की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों ( Corona infection) की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 74 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 903 मरीजों की मौत हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 74 हजार 442 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 66 लाख 23 हजार 816 हो गई है. राहत की बात ये है कि इनमें से 55 लाख 86 हजार 704 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 9 लाख 34 हजार 427 अब भी संक्रमित हैं.
मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर इस समय 84.34 प्रतिशत चल रही है. वहीं मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत है. देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 2 हजार 685 लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी पर काबू पाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वैक्सीन बनाने का काम तेजी से जारी है. मंत्रालय का कहना है कि अगले साल मार्च तक देश को कोरोना वैक्सीन मिल सकती है.
LIVE TV