देश में Corona संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार, 24 घंटों में आए इतने मामले
Advertisement
trendingNow1792763

देश में Corona संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार, 24 घंटों में आए इतने मामले

देश में कुल कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कुल कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. साथ ही कोरोना से 481 लोगों की और मौत हो गई.

  1. देश में कोरोना के 44 हजार नए मामले
  2. 37 हजार लोगों ने कोरोना को हराया
  3. पिछले 24 घंटों में 11 लाख लोगों के टेस्ट

कोरोना के 44 हजार नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (coronavirus) के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 92 लाख 22 हजार 217 हो गई है. देश में 481 नई मौतों के साथ कुल मौतों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 34 हजार 699 हो गई है. 

37 हजार लोगों ने कोरोना को हराया
मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम है. इस वक्त भारत में कोरोना (corona in india) के एक्टिव मामले 4 लाख 44 हजार 746 हैं. इसे राहत की स्थिति माना जा सकता है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 37 हजार बढ़कर 86 लाख 42 हजार 771 हो गई है. 

ये भी पढ़ें- एक खौफनाक सच! कोरोना टेस्ट की लिए भटकता रहा पुलिसकर्मी, कार में ही तोड़ दिया दम

पिछले 24 घंटों में 11 लाख लोगों के टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 लाख 59 हजार 32 टेस्ट किए गए. जिसके बाद टेस्टिंग की कुल संख्य अब 13 करोड़ 48 लाख 41 हजार 307 हो गई है. ज्यादा टेस्टिंग की वजह से कोरोना संक्रमितों को खोजने में मदद मिल रही है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news