Corona: Kerala में हालात बेकाबू, लगातार चौथे दिन 20 हजार से से ज्यादा नए केस
केरल (Kerala) में कोरोना महामारी Coronavirus ने फिर से प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार के चेहरे पर चिंता बढ़ा दी हैं.
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में कोरोना महामारी Coronavirus ने फिर से प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. वहां पर कोरोना के मामले बेतहाशा तरीके से बढ़ रहे हैं.
लगाातार चौथे दिन 20 हजार से ज्यादा मामले
राज्य (Kerala) में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को कोरोना वायरस Coronavirus संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में राज्य में 116 रोगियों की मौत हो गई. राज्य में इस वक्त कोरोना संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत बनी हुई है.
कुल संक्रमितों की तादाद करीब 34 लाख हुई
प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्य में कुल कोरोना Coronavirus संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 लाख 70 हजार 137 हो गई है. इनमें से 31 लाख 92 हजार 104 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 1 लाख 60 हजार 824 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Covid-19: एक बार फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना केस, 24 घंटे में सामने आए 44230 नए केस; 555 मरीजों की मौत
कोरोना से अब तक 16 हजार से ज्यादा की मौत
राज्य (Kerala) में कोरोना Coronavirus से मरने वालों की कुल तादाद बढ़कर 16 हजार 701 तक पहुंच गई है. केरल सरकार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 52 हजार 639 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. इसके साथ ही राज्य में अब जांच के आंकड़ों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 70 लाख 49 हजार 431 हो चुकी है.
LIVE TV