Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 61,000 से अधिक नए मरीज मिले, 836 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1734079

Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 61,000 से अधिक नए मरीज मिले, 836 लोगों की हुई मौत

कोरोना के 61408 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से 836 लोगों की मौत हो चुकी है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) का आंकड़ा 31 लाख के पार कर गया है. इसमें से अब तक 3,106,348 पॉजिटिव (Positive) मामले है. अब तक 2338035 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसमें से 57542 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 61408 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से 836 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो है. इस समय रिकवरी रेट 75.27 प्रतिशत है. 

ये भी पढ़ें: रोहिंग्या मुसलमानों के शिविरों पर Corona का हमला, बेकाबू हो सकते हैं हालात

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.85% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 23% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 75% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. 

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 58 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 32 हजार से ज्यादा नए केस आए और 430 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 23 हजार मामले आए हैं. दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं. 

सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news