Corona Vaccination: अगले दो दिन लोगों को नहीं लगेंगे टीके, अपग्रेड किया जाएगा Co-Win App
Advertisement
trendingNow1856008

Corona Vaccination: अगले दो दिन लोगों को नहीं लगेंगे टीके, अपग्रेड किया जाएगा Co-Win App

देश में 27-28 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) नहीं किया जाएगा. इन दो दिनों का इस्तेमाल कोविन डिजिटल ऐप (Co-Win App) को 1.0 से 2.0 में तब्दील किया जाएगा. 

कोरोना वैक्सीनेशन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने के लिए देश में बड़े पैमाने पर चल रहा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान इस बार शनिवार-रविवार को नहीं होगा. दरअसल सरकार इन दो दिनों में कोविन डिजिटल ऐप (Co-Win App) को 1.0 से 2.0 में अपग्रेड करेगी. इसके चलते अगले दो दिन कोरोना टीकाकरण नहीं हो पाएगा. 

  1. 16 जनवरी से चल रहा है कोरोना वैक्सीनेशन
  2. 27 और 28 फरवरी को नहीं चलेगा अभियान
  3. कोरोना के आंकड़ों में फिर आने लगा उछाल

16 जनवरी से चल रहा है कोरोना वैक्सीनेशन

बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 1 करोड़ 34 लाख 72 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. इस अभियान का एक मार्च से विस्तार होने जा रहा है. जिसके बाद उसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और पहले से ही किसी अन्य बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा. 

27 और 28 फरवरी को नहीं चलेगा अभियान

मंत्रालय ने कहा कि 27 और 28 फरवरी को कोविन डिजिटल ऐप (Co-Win App) को 1.0 से 2.0 में तब्दील किया जाएगा. इसकी वजह से अगले दो दिनों में देश भर में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) बंद रहेगा. इसके बारे में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पहले ही सूचना दी जा चुकी है. मंत्रालय के अनुसार इस ऐप को समूचे टीकाकरण अभियान को सही ढंग से अंजाम देने के लिए तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: एक मार्च से दूसरे चरण का टीकाकरण, अब आएगी बुजुर्गों की बारी

कोरोना के आंकड़ों में फिर आने लगा उछाल

मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) मामलों में अचानक से उछाल देखा गया है. पिछले दो दिनों से देश में कोरोना वायरस के 16,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इसके चलते देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ के भी पार चला गया है. वहीं 1 लाख 56 हजार 825 लोग कोरोना से अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. मौजूदा समय में देश में 1,55,986 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news