नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का अभियान शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों से महामंथन कर रहे हैं. वर्चुअल तरीके से हो रहे इस महामंथन में राज्यों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तैयारियों पर चर्चा हो रही है. 


सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पीएम मोदी (Narendra Modi) ने 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू करने की घोषणा की है. इस अभियान में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसी बीच राज्यों में फ्री वैक्सीन की सियासत शुरू हो गई है. दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल ने भी फ्री वैक्सीन देने का ऐलान किया है.


 



पीएम देश के मुख्यमंत्रियों से लेंगे राय


इस वैक्सीनेशन की तैयारियों पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस महामंथन में पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान पर उनकी राय ली जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस महामंथन में इस बात पर चर्चा हो रही है कि वैक्सीनेशन को लेकर राज्यों की क्या तैयारी है? वैक्सीन लगाने की प्राथमिकता क्या होगी? सबको सस्ते में वैक्सीन कैसे उपलब्ध हो? राज्यों को वैक्सीन की डिलीवरी कैसे होगी? सब मुख्यमंत्रियों की राय सुनने के बाद केंद्र सरकार अपने वैक्सीनेशन अभियान को फाइनल करेगी. 


वैक्सीनेशन से जुड़ी अहम जानकारियां


- अभियान में 2 लाख 3.7 लाख लोग वैक्सीनेटर तैयार वैक्सीन लगाएंगे
- देश में कुल 6000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए
- टीके की दो डोज के अंदर 14 दिन का अंतर रहेगा
- राज्यों में कुल 41 वैक्सीन सेंटर, देश में 4 बड़े सेंटर 
- पहले चरण में देश के 10 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी


ये भी पढ़ें- Coronavirus से जंग में Israel हुआ आगे, Vaccination की रफ्तार जानकार रह जाएंगे दंग


देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया


- लैब से कोरोना वैक्सीन लाई जाएगी 
- वैक्सीन को चार प्रमुख सेंटर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई पहुंचाया जाएगा
- इन चार केंद्रों से राज्यों के 41 सेंटरों पर टीका पहुंचेगा
- 41 सेंटर्स से राज्यों के हर जिले तक कोरोना वैक्सीन जाएगी
- हर जिले से ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन पहुंचेगी
- ब्लॉक से स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगेगी 
- स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी


LIVE TV