नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में आज से 18 से 45 की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कई सेटर्स पर घूमकर अभियान का जायजा लिया.


76 स्कूलों में बनाए गए सेंटर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, 'आज दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों के 301 सेंटर में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का प्रोग्राम शुरू हुआ है. हम इसे 300 स्कूलों तक लेकर जाएंगे.  हमें जैसे-जैसे और वैक्सीन मिलेगी, हम इसे बढ़ाते जाएंगे.'



मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, 'हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आई हैं. आज हमने वैक्सीनेशन के लिए 45,150 लोगों को अपॉइंटमेंट दिया है. वैक्सीन (Corona Vaccine) की और खेप आने के बाद इस संख्या को बढ़ा दिया जाएगा.'


'कोटे से कम मिल रही है ऑक्सीजन'


मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को रविवार को केवल 440 MT ऑक्सीजन मिली, जो कि उसके लिए तय कोटे 590 MT से काफी कम थी. जबकि केजरीवाल सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगातार बेड की संख्या में वृद्धि की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें- Delhi: 18+ के सभी लोगों का फ्री में होगा कोरोना वैक्सीनेशन, सीएम Arvind Kejriwal ने किया ऐलान


'ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट की जरूरत है'


डिप्टी सीएम ने कहा, 'हमें ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने वाले साधन की तुरंत जरूरत है. इसके लिए हम आर्मी, केंद्र सरकार, उसके तमाम विंग और प्राइवेट सेक्टर के टच में हैं. वहां से हमें काफी मदद मिल रही है.'


VIDEO