Kerala में फ्री लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीएम Pinarayi Vijayan ने की घोषणा
Advertisement
trendingNow1805518

Kerala में फ्री लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीएम Pinarayi Vijayan ने की घोषणा

कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) फ्री देने की होड़ में अब एक और नया राज्य जुड़ गया है. केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन (Pinarayi Vijayan) ने ऐलान किया है कि कोरोना वैक्सीन बनने पर प्रदेश के सभी लोगों को उसे निशुल्क लगाया जाएगा. 

फाइल फोटो

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन (Pinarayi Vijayan) ने राज्य में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) फ्री में लगाए जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि केरल में लोगों को कोरोना का टीका फ्री में लगाया जाएगा और लोगों को इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. इससे पहले  मध्य प्रदेश, असम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य भी लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा कर चुके हैं. 

  1. केरल में संक्रमितों की संख्या 6.64 लाख के पार
  2. शिवराज सिंह चौहान की भी फ्री टीके की घोषणा 
  3. असम, तेलंगाना, तमिलनाडु भी दौड़ में पीछे नहीं

केरल में संक्रमितों की संख्या 6.64 लाख के पार
पिनरायी विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि शनिवार को केरल (Kerala) में कोरोना वायरस के संक्रमण के 5,949 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.64 लाख हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 2,594 पर पहुंच गई है. राज्य में अब भी कोरोना के 437 हॉटस्पॉट बने हुए हैं.

VIDEO

शिवराज सिंह चौहान की भी फ्री टीके की घोषणा 
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी घोषणा कर चुके हैं कि प्रदेश में सभी लोगों को कोरोना का टीका (Corona vaccine) फ्री में लगाया जाएगा. उन्होंने ट्वीट करके कहा था, 'जब से देश में कोविड-19 टीके का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई - 'क्या हम ये खर्च वहन कर पाएंगे? आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, मध्य प्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त टीका मिलेगा. हम यह जंग जीतेंगे.'

ये भी पढ़ें- Corona vaccine लगने के बाद HIV Positive आई लोगों की रिपोर्ट, इस देश ने कैंसिल किया बड़ा आर्डर

असम, तेलंगाना, तमिलनाडु भी दौड़ में पीछे नहीं
शिवराज चौहान के अलावा असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा भी अपने राज्य में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) निशुल्क लगाने का ऐलान कर चुके हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानिस्वामी भी जनता को फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने की बात कह चुके हैं. तेलंगाना के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री इटेला राजेंदर भी ऐलान कर चुके हैं कि कोरोना वैक्सीन बन जाने पर प्रदेश के गरीब लोगों और हेल्‍थ वर्कर्स को फ्री में दवा दी जाएगी. (इनपुट IANS)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news