Corona Virus: जान लीजिए क्या है कोरोना वायरस, संक्रमण से बचा सकती है ये खबर
Advertisement

Corona Virus: जान लीजिए क्या है कोरोना वायरस, संक्रमण से बचा सकती है ये खबर

मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इन जानकारियों को आम जनता से शेयर किया है. 

Corona Virus: जान लीजिए क्या है कोरोना वायरस, संक्रमण से बचा सकती है ये खबर

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में महामारी की तरह फैल रहे जानलेवा वुहान कोराना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आम नागरिकों को इससे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए जानकारी शेयर किया है. मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इन जानकारियों को आम जनता से शेयर किया है. 

2019 कोरोना वायरस क्या है?
2019 कोरोना वायरस या  2019-nCoV, एक नया वायरस है जो चीन के वुहान शहर में पहली बार पाया गया. इसे नोवेल भी कहा गया है क्योंकि इस तरह का वायरस पूरी दुनिया में पहली बार मिला है.

 

कोरोना वायरस कैसे पैदा हुआ?
अभी तक कोरोना वायरस के पैदा होने की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. कोरोना वायरस दो तरह के वायरस का जोड़ है. इनमें से एक वायरस इंसानों में बुखार फैला देता है, जबकि दूसरा वायरस जानवरों में पाया जाता है. कोरोनावायरस वुहान शहर में पाया गया है. यहां ज्यादातर चीनी नागरिक भोजन में समुद्री जीवों और जानवरों का सेवन करते हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है नया वायरस जानवरों से ही इंसानों के भीतर पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: Corona Virus: भारत सरकार ने जारी किया Alert, चीन यात्रा से बचें

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?
अब तक मिल रहे जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी हो सकती है.

क्या अब तक किसी भारतीय में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है?
अभी तक भारत में संक्रमण के लक्षण के साथ आए किसी भी नागरिक की लैब जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. 

ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक चीन में कोरोना वायरस की वजह से लगभग 131 लोग दम तोड़ चुके हैं. लगभग 5300 से ज्यादा लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं. उधर संक्रमण के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को चीन की यात्रा के लिए अलर्ट जारी किया है.

Trending news