कोरोना ने BSF पर बरपाया कहर, अब तक 56 जवान वायरस से संक्रमित
Advertisement

कोरोना ने BSF पर बरपाया कहर, अब तक 56 जवान वायरस से संक्रमित

नए मामले राष्ट्रीय राजधानी के जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाकों में तैनात 126वीं बटालियन और त्रिपुरा से सामने आए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना (coronavirus) का कहर जारी है. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 39 और जवान रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण की चपेट में आए जवानों की तादाद बढ़कर 56 हो गई है. त्रिपुरा में 14 और दिल्ली में BSF के 42 जवान अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

  1. कोरोना ने BSF पर बरपाया कहर
  2.  वायरस से संक्रमित हुए 56 जवान
  3. रविवार को 39 जवान संक्रमित पाए गए 

नए मामले राष्ट्रीय राजधानी के जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाकों में तैनात 126वीं बटालियन और त्रिपुरा से सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में फौजियों के लिए मुफ्त और UP पुलिस का इलाज ना करने के लिए लगा नोटिस

दिल्ली में तैनात इस टुकड़ी के कुल 25 जवान रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले इसी टुकड़ी के छह जवानों की शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

टुकड़ी में कुल 94 जवान हैं.  त्रिपुरा में बीएसएफ की इकाइयों से 12 और नए मामले सामने आए हैं जहां कल दो जवानों में संक्रमण का पता चला था. प्रवक्ता के अनुसार अब तक बीएसएफ के 56 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी देखें- 

Trending news