Coronavirus: महाराष्‍ट्र में कल आधी रात से लगेगा Lockdown, आज हो सकता है ऐलान!
Advertisement

Coronavirus: महाराष्‍ट्र में कल आधी रात से लगेगा Lockdown, आज हो सकता है ऐलान!

जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल की आधी रात से 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. 

फाइल फोटो

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक आज शाम तक इसका ऐलान हो सकता है. जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल की आधी रात से 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. 

शाम तक जनता को संबोधित कर सकते हैं उद्धव ठाकरे

सूत्रों की मानें तो आज शाम तक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद इसका ऐलान कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन को लेकर SOP तैयार की जा रही है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया करवाने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार गरीबों के लिए आर्थिक मदद की भी घोषणा सकती है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर नहीं लगेगी रोक!

सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू रहेगा. लेकिन आम लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग नहीं कर पाएंगे. जानकारी के मुताबिक सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: Lockdown Update: तेजी बढ़ रहे Corona संक्रमण के बीच लॉकडाउन की चर्चा तेज, राज्य सरकारें उठा रहीं कड़े कदम

महाराष्ट्र के दो मंत्री दे चुके हैं इशारा

कोरोना को देखते हुए महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के हालात सबसे खराब हैं. राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लागू है. एनसीपी नेता नवाब मलिक कह चुके हैं कि सरकार लॉकडाउन पर फैसला ले सकती है. महाराष्ट्र सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने पिछले दिनों कहा बुधवार (14 अप्रैल) तक सरकार लॉकडाउन पर फैसला ले सकती है. महाराष्ट्र सरकार Covid-19 की स्थिति देखते हुए तेजी से नए दिशानिर्देश जारी कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार बड़े फैसले का ऐलान आज शाम तक करने वाली है.

VIDEO भी देखें-

देश में तेजी से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 61 हजार 736 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 879 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 452 हो गई है और 1 लाख 71 हजार 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Trending news