Coronavirus: देश में इस समय कोरोना के 1,59,590 एक्टिव केस हैं. 6 राज्यों में पिछले 24 घंटे में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों पर कैबिनेट सेक्रेटरी आज आठ राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इन आठ राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले हैं. इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
देश में इस समय कोरोना (Coronavirus) के 1,59,590 एक्टिव केस हैं. 6 राज्यों में पिछले 24 घंटे में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. जिसमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में और फिर उसके बाद केरल से मामले आ रहे हैं.
देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गई जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 16,488 मामले आए हैं. संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,56,938 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,59,590 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.44 प्रतिशत है.
कोरोना संक्रमण से अब तक 1,07,63,451 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 97.14 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है.
देश में शुक्रवार को संक्रमण के 16,577 मामले और गुरुवार को 16,738 मामले आए थे. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
ये भी पढ़ें- तीन दिन के बाद आज फिर बढ़े दाम, जानिए आपके शहर में कितने का मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो गई. इनमें महाराष्ट्र से 48, पंजाब से 15 और केरल से 14 लोगों की मौत के मामले सामने आए.
महाराष्ट्र में अब तक 52,041, तमिलनाडु में 12,488 , कर्नाटक में 12,320 , दिल्ली में 10,906, पश्चिम बंगाल में 10,263, उत्तर प्रदेश में 8,725, आंध्र प्रदेश में 7169 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- शख्स ने कुछ इस तरह लगाया मास्क, Anand Mahindra को बोलना पड़ा- 'ये जुगाड़ तारीफ के लायक नहीं'
लक्षद्वीप में कोरोना वाायरस संक्रमण से पहली मौत होने की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
इनपुट: भाषा से भी