नहीं थम रहा इस शहर में कोरोना का कहर, मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार
Advertisement

नहीं थम रहा इस शहर में कोरोना का कहर, मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार

मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. इसके साथ ही मुंबई देश का ऐसा पहला शहर बन गया है जहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या 1 लाख से ज्यादा है.

मुंबई में कोरोना का कहर.

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां कोरोना के कुल मामले 1 लाख 350 हैं, जिसमें 24,039 एक्टिव केस हैं यानी जिनका अभी इलाज चल रहा है. अभी तक मुंबई में कोरोना से कुल 5,650 लोगों की मौत हुई है.

  1. मुंबई में कोरोना का कहर
  2. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार
  3. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार

ये भी पढ़ें: हुवावे,अलीबाबा समेत चीनी आर्मी से जुड़ी 7 कंपनियों पर भारत में हो सकता है बड़ा एक्शन

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर-

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,348 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि संक्रमण से 144 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,596 पहुंच गई है. 

बयान के अनुसार राज्य में अब मामलों की कुल संख्या 3,00,937 हो गई है. राज्य में आज कुल 5,306 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या अब 1,65,663 हो गई है. बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में अभी 1,26,926 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Trending news