हॉन्गकॉन्ग-सिंगापुर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, भारत में कितना खतरा; जानें क्या हैं लक्षण
Advertisement
trendingNow12761391

हॉन्गकॉन्ग-सिंगापुर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, भारत में कितना खतरा; जानें क्या हैं लक्षण


Coronavirus: इन दिनों चीन, सिंगापुर और हांगकांग जैसे साउथईस्ट देशों में कोरोनावायरस के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इन लोगों को कोरोना का अधिक खतरा बताया जा रहा है. 

हॉन्गकॉन्ग-सिंगापुर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, भारत में कितना खतरा; जानें क्या हैं लक्षण

Covid 19 Outbreak: साउथईस्ट एशिया के कई हिस्सों में इन दिनों कोरोनावयरस ( COVID 19) कि लहर चल रही है. सिंगापुर, चीन, थाईलैंड और हांगकांग जैसे देशों में अचानक इस वायरस की अचानक वृद्धि देखी जा रही है. बता दें कि सिंगापुर में पिछले के साल में कोरोना के मामलों में 28 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. वहीं 3 मई तक कुल 14,200 नए मामले सामने आए हैं. 

कोरोना के मामलों में आया उछाल 
'ब्लूमबर्ग' की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड का दोबारा से फैलना एशिया में वायरस के नई लहर से जुड़ा हो सकता है. चीन में इसके मामले पिछली गर्मियों से चरम पर हैं. वहीं थाईलैंड में अप्रैल में हुए सोंगक्रन फेस्टिवल के बाद से कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है. बता दें कि सिंगापुर में इस समय LF.7 और NB.1.8. ये दोनों वेरिएंट फैले हैं. ये दोनों JN.1 स्ट्रेन से संबंधिंत हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक ये दोनों वेरिएंट मिलकर संक्रमित मामलों के दो तिहाई से ज्यादा के लिए जिम्मेदार हैं.  

ये भी पढ़ें- लिवर को अंदर से तोड़कर रख देती है हेपेटाइटिस की बीमारी, कैसे रखें इस ऑर्गन को सेफ?

 

इन लोगों को अधिक खतरा 
बता दें कि कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा है. ये लोग अधिक संक्रमित हो रहे हैं. इसके अलावा जिन लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हैं, उनमें भी इसका खतरा अधिक है. डॉक्टरों के मुताबिक इस मौसम में कमजर इम्युनिटी सिस्टम के कारण यह हो सकता है. इसके चलते सिंगापुर में लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए कहा जा रहा है. 

फ्लू की तरह है कोरोना? 
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश की आबादी की इम्युनिटी कम हो रही है, हालांकि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि मौजूदा वेरिएंट पहले महामारी में खे गए वेरिएंट के मुकाबले तेजी से फैल रहा है या अधिक गंभीर बीमारी पैदा कर रहा है. डॉक्टर कोरोनावायरस की इस नई लहर को नॉर्मल फ्लू की तरह ही मान रहे हैं. 'CNA' की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर लोग जल्दी और बिना किसी कठिनाई के ठीक हो रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- हाई ब्लड प्रेशर यानी दिल की बीमारी की शुरुआत, लेकिन कितना लेवल बढ़ने पर आ सकता है हार्ट अटैक?

भारत पर भी है खतरा? 
बता दें कि भारत में फिलहाल कोरोना को लेकर कोई अधिक खतरा नहीं है. 'स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय' के ऑफीशियल डैशबोर्ड के मुताबिक भारत में कोरोना के अब तक केवल 93 मामले ही दर्ज किए गए हैं. फिलहाल देश में कोरोना महामारी की नई लहर का कोई संकेत नहीं हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;