Delhi में कोरोना की रफ्तार हुई बेकाबू, 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा नए मामले
Advertisement

Delhi में कोरोना की रफ्तार हुई बेकाबू, 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर राजधानी में 35 हजार के करीब पहुंच गया है.

दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले.

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले अब तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और हर रोज रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना (COVID-19) के कुल 2,137 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश की राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 36,824 हो गए हैं.

  1. दिल्ली में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार
  2. राजधानी में कोरोना के मामले 35 हजार के पार
  3. मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

वहीं बीते एक दिन में 71 मौतों के बाद मृतकों की संख्या 1,214 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस 22,212 हैं यानी जिनका अभी इलाज चल रहा है. जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13,398 है.

ये भी पढ़ें: नया आदेश! अब इस राज्य के सरकारी कर्मचारी नहीं कर सकेंगे प्रदेश से बाहर की यात्रा

दुनियाभर में कोरोना के मामलों की बात करें तो विश्व में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 75 लाख के करीब पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, विश्व में कोविड-19 के कुल 74,15,319 पहुंच गए हैं. मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,17,546 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि दुनिया में 34,89,371 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

Trending news