कोरोना वायरस का डर: शिरडी के साईं मंदिर को भी बंद किया गया
Advertisement

कोरोना वायरस का डर: शिरडी के साईं मंदिर को भी बंद किया गया

मंदिर के प्रसादालय और साईं भक्त निवास को भी बंद किया जा रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण को देखते हुए मॉल, सिनेमा हॉल, जिम और सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. इसके तहत कई मंदिर भी बंद किए गए हैं. पहले मुंबई के सिद्धिविनयाक मंदिर को बंद किया गया और अब शिरडी के साईं बाबा मंदिर को भी बंद किया जा रहा है. 

  1. बंद कर दिया गया मंदिर
  2. मंदिर प्रबंधन ने किया फैसला
  3. कोरोना वायरस का डर

आज शाम 3 बजे के बाद मंदिर को बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर के प्रसादालय और साईं भक्त निवास को भी बंद किया जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने ये फैसला किया है. 

बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रभाव को देखते हुए मुंबई पुलिस ने आदेश जारी कर 'ग्रुप टूर' पर रोक लगा दी है. ये रोक धारा 144 के अंतर्गत लगाई गई है. कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. वहीं देशभर में पॉजिटिव मामलों की संख्या 126 हो गई है. मंगलवार को मुंबई में कोरोना के एक मरीज ने दम तोड़ दिया. 

Trending news