देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,577 हुई, 83 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
Advertisement

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,577 हुई, 83 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में 505 और मरने वालों की संख्या में 11 का इजाफा होने के साथ ही रविवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 3,577 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 83 पर पहुंच गई. 

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,577 हुई, 83 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में 505 और मरने वालों की संख्या में 11 का इजाफा होने के साथ ही रविवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 3,577 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 83 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से संक्रमित 3219 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 274 लोग स्वस्थ हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है. 

जानिए कोरोना वायरस से जुड़े LIVE UPDATES::

राजस्थान में कोरोना वायरस के 47 नए मरीजों की पुष्टि
जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में रविवार को कोविड—19 संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई तथा 47 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से राजस्थान में संक्रमित मरीजों की संख्या 253 हो गई. राज्य में रविवार को पाए गए कोविड-19 के 47 मरीजों में से 39 मरीज केवल राजधानी जयपुर में पाए गए हैं. कोविड-19 संक्रमण से राज्य में पांचवी मौत हुई है.

 

महाराष्ट्र में 13 और लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 13 लोगों की रविवार को मौत होने के साथ इस महामारी से राज्य में वालों की संख्या बढ़ कर 45 हो गई है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 113 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या 748 पहुंच गई 

मध्य प्रदेश में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा, 215 संक्रमित
मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को दो और कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के दम तोड़ने के बाद प्रदेश में इस महमारी से मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 13 पर पहुंच गई है. भोपाल में कोरोना वायरस के 23 नए संक्रमितों सहित प्रदेश में रविवार को 36 नए मामले आने के बाद प्रदेश में अभी तक कुल 215 मरीज कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. यह पहला मामला है जब भोपाल में 24 घंटे में 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस से मामलों की संख्या 503 पहुंची
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 503 हो गई जबकि इसकी चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है. एक दिन में 58 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. इन मामलों में 320 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. 

कोविड-19 के उपचार के लिए विशेष अस्पताल होगा एम्स झज्जर: वर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि एम्स, झज्जर कोविड-19 के उपचार के लिए विशेष अस्पताल के रूप में कार्य करेगा. इस अस्पताल में 300 बिस्तरों वाले पृथक वार्ड हैं जिससे मरीजों को उन्नत चिकित्सा सहायता मिलेगी. मंत्री ने हरियाणा के झज्जर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौर कर कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कोविड-19 के रोगियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले पृथक वार्ड के साथ डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के आवासीय क्वार्टर का भी दौरा किया.  

LIVE TV

Trending news