Coronavirus Data India 30 May: पिछले 24 घंटे में 1.65 लाख नए केस, 3460 मरीजों की मौत
Corona Data India: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में तेजी से कमी आई है. आंकड़ों के हिसाब से कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर (Corona Second Wave) कुछ कम हुआ है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में मचे हाहाकार और तीसरी लहर में क्या होगा जैसी चर्चा के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने महामारी को लेकर देश का ताजा हेल्थ बुलेटिन (Latest Corona Bulletin) जारी किया है. इसके मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में 1,65,553 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसी दौरान देश में 2,76,309 लोग कोरोना को हरा कर डिस्चार्ज हुए. मौत के आंकड़े (Death Toll India) की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 3,460 लोगों की मौत हुई है.
नए केस 46 दिन में सबसे कम
संक्रमण के रोज आने वाले नए मामले 46 दिनों में सबसे कम है. भारत में 13 अप्रैल को महामारी के 1,61,739 मरीज सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,54,54,320 हो गयी है जबकि मृत्यु दर यानी डेथ टोल 1.17% है. देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे.
लगातार 5वें दिन कम हुई संक्रमण की दर
आंकड़ों के अनुसार, रोजाना की संक्रमण दर गिरकर 8.02% रह गई जो लगातार पांचवें दिन 10%से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36% है. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 20,63,839 नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही अब तक कुल 34,31,83,748 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
देश का कोरोना बुलेटिन
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में तेजी से कमी आई है. आंकड़ों के हिसाब से कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कुछ कम हुआ है.
कुल केस: 2,78,94,800
कुल ठीक:2,54,54,320
कुल डेथ : 3,25,972
एक्टिव केस: 21,14,508
मौत का आंकड़ा भी कम हुआ
नए मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में भी लगातार कमी आ रही है. शनिवार 29 मई को 24 घंटे में कोविड-19 के 1.73 लाख नए केस दर्ज हुए थे जबकि 3,617 लोगों की मौत हुई थी. अब तक देश में कुल 2,78,94,800 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में 3,460 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,25,972 हो गई है. देश में कुल ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा 2,54,54,320 हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination की सुस्त रफ्तार क्या देश के लिए खतरे का संकेत? जानें क्यों उठा सवाल
VIDEO
बीते 72 घंटों के आंकड़े
पिछले 72 घंटों के कोरोना संक्रमण की आकड़े महामारी का असर कम होने का संकेत हैं. जिन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की सुनामी आई वहां भी राहत की खबर है. देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित सूबा है जो महामारी की शुरुआत से अब तक चार्ट में सबसे ऊपर है.
इसी तरह देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा (Corona vaccination data India) 21 करोड़ के ऊपर जा चुका है.
LIVE TV