कोरोना अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटे में लगभग 50 हजार नए मरीज मिले, जानें कितनी हुई मौत
पिछले 24 घंटों में भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 517 मौतें हुईं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,20,527 हो गई. 26 अक्टूबर को पिछले कुछ महीनों में सबसे कम 480 मौतें दर्ज की गई थी.
नई दिल्ली: भारत (India) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 49,881 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 80 लाख के ऊपर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के कुल मामले अब 80,40,203 हो गए हैं. कुल मामलों में से 6,03,687 फिलहाल सक्रिय हैं और 73,15,989 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
24 घंटे में 517 मौत
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस से 517 मौतें हुईं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,20,527 हो गई. 26 अक्टूबर को पिछले कुछ महीनों में सबसे कम 480 मौतें दर्ज की गई थी.
रिकवरी रेट 90.99 प्रतिशत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 90.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान, बोले- हर भारतीय का होगा टीकाकरण
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 16,60,766 मामले दर्ज हुए हैं, और यहां 43,554 मौतें हुई हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है.
भारत में जांच की स्थिति
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में एक दिन में 10,75,760 सैंपल की जांच की गई, जिसके बाद जांच की कुल संख्या बढ़ कर 10,65,63,440 हो गई है.