नॉर्थ ईस्ट में कोरोना वायरस का पहला मामला, ब्रिटेन से लौटी थी 23 साल की लड़की
Advertisement

नॉर्थ ईस्ट में कोरोना वायरस का पहला मामला, ब्रिटेन से लौटी थी 23 साल की लड़की

मणिपुर में कोरोनावायरस संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है. ब्रिटेन से वापस लौटी 23 वर्षीय महिला का परीक्षण पॉजिटिव आया है.

(फाइल फोटो)

इंफाल: मणिपुर में कोरोनावायरस संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है. ब्रिटेन से वापस लौटी 23 वर्षीय महिला का परीक्षण पॉजिटिव आया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पूर्वोत्तर भारत में इस घातक वायरस से संक्रमण का यह पहला मामला है. मणिपुर के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, महिला का जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (जेएनआईएमएस) में इलाज चल रहा है. नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, "महिला जेएनआईएमएस में जांच के दौरान संक्रमित पाई गई. वह इंफाल की निवासी है और सोमवार को बीमार हुई थी."

यह भी देखें:-

मणिपुर सरकार के पास 99 लोगों की सूची है, जो कि हाल ही में कोरोनावायरस प्रभावित देशों से लौटकर राज्य में आए हैं और अभी अपने घरों में ही क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं.

Trending news