कोरोना के नए वैरिएंट से दहशत, PM मोदी के साथ बैठक में CM केजरीवाल ने रखी ये मांग
Advertisement
trendingNow11035952

कोरोना के नए वैरिएंट से दहशत, PM मोदी के साथ बैठक में CM केजरीवाल ने रखी ये मांग

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया में बढ़ती दहशत के बीच भारत में भी इसको लेकर चिंता बढ़ गई है. 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने जा रही हैं. लेकिन इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम से अपील की है कि वायरस प्रभावित देशों की उड़ानों पर रोक लगाएं.

सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) | साभार- पीटीआई.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट (New Variant) ओमिक्रॉन (Omicron) से दुनिया में बढ़ती दहशत के बीच भारत में भी इसको लेकर चिंता बढ़ गई है. 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने जा रही हैं. लेकिन इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम से अपील की है कि वायरस प्रभावित देशों की उड़ानों पर रोक लगाएं. सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा है कि कोरोना से निपटने के हर संभव उपाय किए जाएं.

  1. नए वैरिएंट को रोकने की हर संभव कोशिश की जाए- सीएम केजरीवाल
  2. वैरिएंट से प्रभावित देशों से उड़ानों पर रोक लगे- सीएम केजरीवाल
  3. हॉन्ग-कॉन्ग से आने वाले यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग हो रही है

सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मैं प्रधानमंत्री से उन देशों से उड़ानें बंद करने का आग्रह करता हूं जो नए वैरिएंट से प्रभावित हैं. बड़ी मुश्किल से हमारा देश कोरोना से उबर पाया है. हमें इस नए वैरिएंट को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.'fallback

बता दें कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए भारत भी अलर्ट है. हॉन्ग-कॉन्ग और इजरायल से आने वाले यात्रियों की भी कड़ी स्क्रीनिंग हो रही है. दिल्ली के LG ने 29 नवंबर को हाईलेवल मीटिंग बुलाई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई देश की चिंता, पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक

कितना खतरनाक है कोरोना का नया वैरिएंट?

कितना खतरनाक हो सकता है ओमिक्रोन, उसके लिए जरा ये आंकड़े देखिए कि कैसे 1 हफ्ते में ही कई सौ गुना मामले बढ़ गए. दक्षिण अफ्रीका में नए वैरिएंट के मामले 22 नवंबर को 314, 23 नवंबर को 868, 24 नवंबर को 1275, 25 नवंबर को 2465 और 26 नवंबर को 2828 रजिस्टर हुए.

कहां से आया नया वैरिएंट?

दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में 23 नवंबर को कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला मिला. एचआईवी एड्स से पीड़ित शख्स कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news