Coronavirus: ओमिक्रोन के इस वेरिएंट से भारत पर मंडराया खतरा, टेंशन में WHO, दे दी ये वॉर्निंग
topStories1hindi1631852

Coronavirus: ओमिक्रोन के इस वेरिएंट से भारत पर मंडराया खतरा, टेंशन में WHO, दे दी ये वॉर्निंग

Omicron Variant: WHO के मुताबिक, कोरोना वायरस को अब तक कमजोर पड़ जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और हमें चिंता इस बात की है कि फिलहाल यह वायरस ज्यादा तेजी से फैल रहा है. लेकिन कहीं यह म्यूटेट होकर और ज्यादा खतरनाक ना हो जाए इसलिए दुनिया के सभी देशों को अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए. 

Coronavirus: ओमिक्रोन के इस वेरिएंट से भारत पर मंडराया खतरा, टेंशन में WHO, दे दी ये वॉर्निंग

Corona Virus Cases in India: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जताई है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इस वक्त पूरी दुनिया में ओमिक्रोन ने कोरोना के केसेस को बढ़ाया है. पूरी दुनिया में ओमिक्रोन के 800 से ज्यादा सब लीनियेज मौजूद हैं. लेकिन भारत में सबसे ज्यादा जो वायरस पाया जा रहा है वह ओमिक्रोन का ही एक वेरिएंट XBB. 1.16 है. 


लाइव टीवी

Trending news