Coronavirus Update Today: एक दिन में आए रिकॉर्ड 68020 नए मामले, 291 मरीजों की मौत
Coronavirus Outbreaks: होली (Holi 2021) के बीच कोरोना वायरल (Coronavirus) के रिकॉर्ड 68,020 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे के अंदर 291 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.70 करोड़ के पार पहुंच गई है.
नई दिल्ली: होली (Holi 2021) के बीच देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 68,020 नए मामले सामने आए जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Minister) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.20 करोड़ से अधिक हो गए हैं.
ठीक होने की दर घटी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Minister) आंकड़ों के अनुसार लगातार 19वें दिन कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि देखी गई. वर्तमान में देश में Covid-19 के 5,21,808 मरीज इलाज करा रहे हैं जो कि कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 94.32 प्रतिशत रह गई है.
291 मरीजों की मौत
सोमवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 68,020 मामले सामने आए जो कि पिछले साल 11 अक्टूबर से लेकर अब तक की अवधि में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 हो गए हैं. पिछले एक दिन में कोविड-19 से 291 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,61,843 पर पहुंच गई.
दुनियाभर में आंकड़ा 12.70 करोड़ के पार
इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.70 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.8 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 127,092,284 और 2,782,944 है.
अमेरिका पहले नंबर पर
सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,262,037 मामलों और 549,335 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 12,534,688 मामलों और 312,206 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.
इन देशों में 20 लाख से ज्यादा मामले
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,971,624), फ्रांस (4,606,185), रूस (4,469,327), ब्रिटेन (4,347,013), इटली (3,532,057), स्पेन (3,255,324), तुर्की (3,208,173), जर्मनी (2,784,652), कोलम्बिया (2,382,730), अर्जेंटीना (2,308,597), पोलैंड (2,250,991) और मेक्सिको (2,224,767) हैं.
50 हजार से ज्यादा मौतों वाले देश
कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 201,429 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है. इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (161,552), ब्रिटेन (126,834), इटली (107,933), रूस (96,123), फ्रांस (94,754), जर्मनी (75,927), स्पेन (75,010), कोलम्बिया (62,955), ईरान (62,397), अर्जेंटीना (55,449), दक्षिण अफ्रीका (52,663), पोलैंड (51,884) और पेरू (51,238) हैं.
LIVE TV