Coronavirus: एक दिन में सामने आए 52 हजार से ज्यादा नए मामले, 775 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1720309

Coronavirus: एक दिन में सामने आए 52 हजार से ज्यादा नए मामले, 775 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,123 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15, 83,792 हो गई है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16 लाख के करीब पहुंच गया है. अब तक इस महामारी से 34968 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,123 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15, 83,792 हो गई है. 

बीते 24 घंटे में 775 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक 10,20,582 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में 5,28,242 मरीजों का इलाज जारी है. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार जारी है और यह 64.43% हो गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news