कोरोना: 1 महीने बाद मिली बड़ी राहत, 24 घंटे में 1 लाख से कम आए केस
Advertisement

कोरोना: 1 महीने बाद मिली बड़ी राहत, 24 घंटे में 1 लाख से कम आए केस

Coronavirus Cases Today in India: दुनियाभर में 39.41 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.21 करोड़ से ज्यादा भारत में हैं. तो ऐसे में आइए जानते हैं देश में बीते 24 घंटे का हाल.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले बीते 48 घंटों की तुलना में आज और कम हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए केस मिले हैं. जबकि एक दिन पहले रविवार को 1 लाख 7 हजार 474 नए केस सामने आए थे. देश में पॉजिटिविटी रेट 7.25% फीसदी है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

  1. देश का कोरोना बुलेटिन
  2. एक लाख से कम केस
  3. बीते 24 घंटे में रहा ये हाल

काफी समय बाद एक लाख से कम केस

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसी दौरान पूरे देश में करीब दो लाख लोग ठीक भी हुए. इसी तरह देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 895 मौते हुई हैं. आपको बता दें कि करीब एक महीने बाद ये स्थिति बनी है जब देश में कोरोना के नए मामले एक लाख से कम हैं. वहीं एक्टिव केस की बात करें तो वो फिलहाल कुल संक्रमित मरीजों की तुलना में सिर्फ 2.62% हैं.

एक्टिव केस: 11,08,938

डेथ टोल:       5,02,874

ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 96.19%

देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.19 प्रतिशत है. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

रविवार का हाल

रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 865 लोगों की मौत हुई. कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 7 हजार 474 नए केस मिले वहीं 2 लाख से ज्यादा ठीक हुए थे.

ये भी पढ़ें- Hyundai ने किया ऐसा कमेंट, यूजर्स ने कहा- कर दो इसको 'TATA'; कंपनी ने मांगी माफी

169 करोड़ से ज्यादा डोज

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 169 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 45 लाख 10 हजार 770 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 169 करोड़ 63 लाख 80 हजार 755 डोज दी जा चुकी हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है.

LIVE TV
 

Trending news