Coronavirus संक्रमित मां से नवजात को खतरा कम, लेकिन इस वजह से चिंता बढ़ी; स्टडी में खुलासा
Advertisement
trendingNow1889422

Coronavirus संक्रमित मां से नवजात को खतरा कम, लेकिन इस वजह से चिंता बढ़ी; स्टडी में खुलासा

Coronavirus New Study: स्टडी में पाया गया कि जो मां कोरोना संक्रमित थी, उनके नवजात बच्चे का वजन पैदा होने के समय कम था. ऐसा कोरोना की वजह से मां के स्वास्थ्य के खराब होने से हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

ह्यूस्टन: कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि ज्यादातर मामलों में मां से नवजात बच्चे में कोरोना वायरस ट्रांसमिट (Coronavirus Infection From Mother To Baby) नहीं होता है. हालांकि वायरस के कारण माता के खराब स्वास्थ्य का असर नवजात पर पड़ता है.

संक्रमित मां से नवजात को कोरोना का खतरा कम

बेथ इजरायल डिकोनेस मेडिकल सेंटर (Beth Israel Deaconess Medical Center) की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह इस प्रकार की पहली स्टडी है, जिसमें प्रेग्नेंट मां से नवजात में SARS-CoV-2 के ट्रांसमिट होने पर रिसर्च की गई है. स्टडी में कोरोना के मां से नवजात में ट्रांसमिट होने, कोरोना से मां और बच्चे की सेहत पर असर और इन्फेक्शन के खतरे पर रिसर्च हुई है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ पहुंची 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन', कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच नहीं होगी कमी

255 नवजात बच्चों पर की गई स्टडी

बता दें कि इसमें 11 अस्पतालों में पैदा हुए 255 नवजात बच्चों पर स्टडी की गई है. ये बच्चे 1 मार्च 2020 से 31 जुलाई 2020 के बीच पैदा हुए. इस दौरान उनकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं.

स्टडी में हुए ये खुलासे

स्टडी के दौरान, 255 नवजात बच्चों में से करीब 88 फीसदी का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें से सिर्फ 2.2 प्रतिशत बच्चे ही पॉजिटिव पाए गए. बच्चों में इन्फेक्शन रेट भी कम था. लेकिन 73.9 फीसदी बच्चों पर कोरोना के कारण खराब हुई मां की सेहत का असर पड़ा. इससे नवजात के प्रीमैच्योर पैदा होने का खतरा रहता है. इसके अलावा उसको सांस लेने में तकलीफ और डेवेलपमेंटल डिसेबिलिटी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: इन दो राज्यों ने लगाया वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद

स्टडी में पाया गया कि जो मां कोरोना संक्रमित थी, उनके नवजात बच्चे का वजन पैदा होने के समय कम था. ऐसा कोरोना की वजह से मां के स्वास्थ्य के खराब होने से हुआ.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news