Air India को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, फ्लाइटों में बीच की सीट खाली रखने का दिया आदेश
Advertisement

Air India को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, फ्लाइटों में बीच की सीट खाली रखने का दिया आदेश

केंद्र और एयर इंडिया की याचिका, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर की गई है जिसमें हाई कोर्ट ने विदेशों से आने वाली फ्लाइटों में बीच की सीट खाली रखने का आदेश दिया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोरोना (Coronavirus) महामारी के बीच केंद्र और एयर इंडिया (Air India) को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने एयर इंडिया से बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) के उस आदेश का पालन करने का आदेश दिया है जिसमें कहा गया है कि विदेशों से आने वाली फ्लाइटों में यात्रा के दौरान बीच की एक सीट खाली छोड़नी होगी. हालांकि कोर्ट ने एयर इंडिया को अगले दस दिनों तक एयरक्राफ्ट में तीनों सीटों पर यात्रियों को बैठाने की मंजूरी दे दी है. 

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको केवल अपने एयर इंडिया की चिंता है. आपको यात्रियों की सेहत की चिंता होनी चाहिए. अगर हर सीट पर यात्री बैठेंगे तो संक्रमण का खतरा होगा. चीफ जस्टिस ने तंज कसते हुए कहा कि क्या वायरस ये देखेगा कि ये एयरक्राफ्ट है और यहां यात्रियों में संक्रमण नहीं फैलाना है. 

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर FIR दर्ज होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

आपको बता दें कि आज ईद की छुट्टी होने के बावदूद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अर्जेंट सुनवाई की.  

केंद्र और एयर इंडिया की याचिका, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर की गई है जिसमें हाई कोर्ट ने विदेशों से आने वाली फ्लाइटों में बीच की सीट खाली रखने का आदेश दिया है. 

बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने एयर इंडिया को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बीच की सीटें खाली रखने का निर्देश दिया था. इसके अलावा हाईकोर्ट ने एयर इंडिया को डायरेक्टर ऑफ जनरल सिविल एविएशन के 'सोशल डिस्टेंसिंग' सर्कुलेशन का पालन करने के लिए भी कहा था, जिसके लिए बीच की सीटों को इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर खाली रखने की जरूरत थी.

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को मुआवजा दिलाने के लिए सुप्रीमकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि कोरोना संकट में महामारी से बचाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी है कि फ्लाइट में यात्रियों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए अंतर्राज्यीय फ्लाइटों में बीच की सीट खाली रखी जाए. यह यहएडवाइजरी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों पर भी लागू हो, यानी कि विदेशों से आनेवाली हमारी फ्लाइटें भी तय सीट से कम यात्री अपने देश लाएं. 

Trending news