शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 12 साल से कम उम्र के बच्चों के पेरेंट्स को पहले दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
Advertisement
trendingNow1913017

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 12 साल से कम उम्र के बच्चों के पेरेंट्स को पहले दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी.

फाइल फोटो.

भोपाल: कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी. तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की संभावना के चलते ये अहम फैसला लिया गया है. 

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के तीसरे वेव में अगर बच्चे संक्रमित होते हैं तो उनके माता-पिता उनकी ठीक से देखभाल कर सकेंगे. ऐसे में छोटे बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकता से वैक्सीनेट करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है.

ये भी पढ़ें- CBSE के कार्यक्रम में अचानक पहुंचे PM मोदी, सभी को चौंकाया

VIDEO

बच्चों को कोरोना से ऐसे बचाएंगे 'मामा'

उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पा लिया है. आशंका है कि तीसरी लहर भी आ सकती है, इसके लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं. तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए हमने कई जगह बच्चों के लिए वार्ड बनाने शुरू कर दिए हैं.

पढ़ने के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को प्राथमिकता

इसके अलावा सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या नें विदेशों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कि विदेश जाने से पहले उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news