दिल्ली: विश्वविद्यालयों ने कोरोना को लेकर जारी किए दिशा निर्देश, बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow1878271

दिल्ली: विश्वविद्यालयों ने कोरोना को लेकर जारी किए दिशा निर्देश, बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित कई उच्च शिक्षण संस्थानों ने अपने परिसरों में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित कई उच्च शिक्षण संस्थानों ने अपने परिसरों में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. डीयू ने शनिवार को छात्रों को घर या अपने छात्रावासों में रहने तथा जब तक बहुत जरूरी ना हो अपने शैक्षणिक कार्य के लिए शारीरिक उपस्थिति से बचने की सलाह दी. वहीं, जेएनयू ने रविवार को परिसर के अंदर हर समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया.

  1. दिल्ली में स्थित विश्वविद्यालयों ने जारी की गाइडलाइन्स
  2. कोरोना से निपटने के लिए उठाए विशेष कदम
  3. बाहर से आने वाले लोगों को नहीं मिलेगी कैंपस में एंट्री

डीयू ने जारी किए ये दिशा निर्देश

डीयू ने एक नोटिस में कहा कि शैक्षणिक गतिविधियां और अन्य आवश्यक कार्य द्वार पर अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग, सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के साथ जारी रहेंगे, जबकि विज्ञान संकाय, कला संकाय, छात्रावासों और हॉल समेत अन्य स्थानों के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित होगा और किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. विश्वविद्यालय ने अगले नोटिस तक किसी भी कार्यक्रम के लिए सम्मेलन केंद्र और सेमिनार हॉल की बुकिंग भी रद्द कर दी है.

डीयू के 13 छात्र, 2 स्टाफ मेंबर हुए थे कोरोना संक्रमित

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने शुक्रवार को सूचित किया कि उसके 13 छात्रों और दो स्टाफ सदस्यों को मार्च के अंतिम सप्ताह में हिमाचल प्रदेश के डलहौजी की यात्रा के बाद कोविड​​-19 से संक्रमित पाया गया. कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गीस ने कहा कि कॉलेज की आंतरिक क्षेत्र में प्रवेश सभी के लिए प्रतिबंधित है. 

ये भी पढ़ें: Delhi: राजेंद्र नगर का आर्य कन्या विद्यालय बना कोरोना का हॉटस्पॉट

जेएनयू में नए नियम लागू

जेएनयू ने एक परिपत्र में कहा कि छात्रावास, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन और सड़कें समेत पूरे परिसर में छात्रों और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. परिपत्र में कहा गया, 'छात्रों और कर्मचारियों को छात्रावासों, प्रशासनिक भवनों, स्कूल भवनों और डॉ. बी आर अंबेडकर केंद्रीय पुस्तकालय और अन्य इमारतों और सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब वे मास्क पहने रहेंगे.' इसमें कहा गया कि स्कूलों, विशेष केंद्रों, छात्रावासों, प्रशासनिक भवन और केंद्रीय पुस्तकालय सहित सभी प्रमुख स्थानों पर हैंड सेनिटेशन और थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है. डीयू और जेएनयू के विपरीत, जामिया मिलिया इस्लामिया ने अब तक ऑफलाइन कामकाज को फिर से शुरू नहीं किया है. जामिया के एक अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय सोमवार को विभाग प्रमुखों और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ स्थिति पर चर्चा करने के बाद दिशानिर्देश जारी करेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news