लावरिस मिली लड़की को 60 साल की महिला ने किया इतना प्यार, कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला
topStories1hindi487626

लावरिस मिली लड़की को 60 साल की महिला ने किया इतना प्यार, कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला

अदालत ने कहा कि लड़की खुश है और आत्मविश्वास से भरी है और अपनी अभिभावक के साथ उसका मजबूत रिश्ता है. 

लावरिस मिली लड़की को 60 साल की महिला ने किया इतना प्यार, कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की की 60 वर्षीय अभिभावक को उसे गोद लेने की इजाजत दे दी, क्योंकि दोनों के बीच मां-बेटी का मजबूत रिश्ता है. अदालत ने मामले में ‘प्रक्रियागत कमियों’ के बावजूद बुजुर्ग महिला की याचिका को स्वीकार कर लिया. इस नाबालिग लड़की को 2004 में दो साल की उम्र में छोड़ दिया गया था. जिला न्यायाधीश गिरीश कठपालिया ने कहा कि लड़की के हित में सबसे अच्छा यही है कि उसे महिला को गोद लेने दिया जाए जो अविवाहिता है और नियुक्त अभिभावक के तौर पर एक दशक से ज्यादा समय से लड़की का ध्यान रख रही है.


लाइव टीवी

Trending news