Corona: 2 से 17 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार? Covovax के ट्रायल को मिलने जा रही मंजूरी
Advertisement
trendingNow1951841

Corona: 2 से 17 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार? Covovax के ट्रायल को मिलने जा रही मंजूरी

देश में 2 से 17 साल तक के बच्चों के लिए अच्छी खबर है. सरकार जल्द ही उनके लिए कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी देने जा रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में 2 से 17 साल तक के बच्चों के लिए अच्छी खबर है. उनके लिए कोरोना वैक्सीन जल्द ही बाजार में आ सकती है. 

  1. Covovax के तीसरे चरण के ट्रायल का रास्ता साफ
  2. 10 साइटों पर होगा वैक्सीन का ट्रायल
  3. 'बच्चे अब भी बने हुए हैं असुरक्षित'

Covovax के तीसरे चरण के ट्रायल का रास्ता साफ

जानकारी के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोरोना वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ (Covovax) के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के लिए रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने कुछ शर्तों के साथ इन ट्रायल को करने की अनुमति देने की सिफारिश की है. यह टीका 2 से 17 साल तक के बच्चों के लिए बनाया जा रहा है. 

10 साइटों पर होगा वैक्सीन का ट्रायल

रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रायल में 10 साइटों पर 12-17 साल के 920 बच्चे और 2-11 आयु वर्ग के प्रत्येक में 460 बच्चों को शामिल किया जाएगा. पिछले सप्ताह SII के निदेशक (सरकारी और नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह और निदेशक डॉ प्रसाद कुलकर्णी ने समिति के सामने संशोधित आवेदन दिया था. 

ये भी पढ़ें- Corona: Covishield के टीके से मिलती है 93 पर्सेंट सुरक्षा, मृत्यु दर में आती है 98 फीसदी की कमी'

'बच्चे अब भी बने हुए हैं असुरक्षित'

उस आवेदन में कहा गया था कि कोरोना महामारी Coronavirus में बच्चे अब भी असुरक्षित बने हुए हैं. ऐसे में उनकी वैक्सीन तैयार करने के लिए सरकार को ट्रायल की अनुमति देनी चाहिए. कंपनी ने उन रिपोर्ट का भी हवाला दिया, जिनमें कहा गया था कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को नुकसान हो सकता है. इसके बाद कंपनी को ट्रायल की अनुमति देने की संस्तुति की गई है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news