Indore News: कोरोना का खतरा एक बार फिर देश पर मंडराने लगा है. इस बीच इंदौर जिले में करीब 83 प्रतिशत लोगों ने टीके की एहतियाती खुराक लेने से परहेज किया है, वहीं जिले में कोविशील्ड का स्टॉक खत्म हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बता दें कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान इंदौर मध्यप्रदेश में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि इंदौर में अब तक 30 लाख लोग कोविड-19 से बचाव के टीके की दो खुराक ले चुके हैं . उन्होंने बताया कि इनमें से केवल पांच लाख लोगों ने इसकी एहतियाती खुराक लेने में दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने कहा, ‘यानी इंदौर जिले में अब भी 25 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक नहीं ली है.‘


‘15,000 खुराकों के इंतजाम के लिए अनुरोध किया गया
गुप्ता ने हालांकि बताया कि पिछले दो-तीन दिनों में एहतियाती खुराक लेने के प्रति लोगों का रुझान सामने आया है और इसके मद्देनजर टीकाकरण केंद्रों की तादाद बढ़ाई गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में कोविशील्ड टीके का स्टॉक खत्म हो गया है और इसकी 15,000 खुराकों के इंतजाम के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है.


गुप्ता ने कहा, ‘चूंकि लोग लम्बे समय से कोविशील्ड की एहतियाती खुराक नहीं ले रहे थे. इसलिए हमें इसकी खुराक नहीं भेजी जा रही थीं.‘


(इनपुट - भाषा )


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं