नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, हालांकि बड़ी संख्या में लोग महामारी को मात देकर ठीक हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें कई तरह की समस्याओं (Post Covid Problem) का सामना करना पड़ रहा है. नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना से संक्रमित हुए लोग लंबे समय तक समस्याओं से जूझ सकते हैं, जो कोविड संक्रमण से होने वाले नुकसान से अलग हो सकते हैं.


कोविड-19 से ठीक हुए लोगों में हो सकती हैं ये समस्याएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीज लंबे समय तक कई समस्याओं से जूझ सकते हैं. पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त और कमजोर इम्यूनिटी वालों को खास देखभाल की आवश्यकता होगी. कोविड-19 (Covid-19) से उबरने वाले रोगियों में फेफड़े डैमेज की समस्या हो सकता है, जिससे बचने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज एक बेहतर उपाय है. इसके अलावा कोरोना वायरस मसल फाइबर को डैमेज कर देता है, जिसके कारण मांसपेशियों और शरीर में दर्द बना होता है. पीठ, कमर और जोड़ों में भी दर्द और तनाव महसूस होता है. इस समस्या को कम करने के लिए डॉक्टर्स नियमित एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं.


ये भी पढ़ें- एक दिन की राहत के बाद कोरोना से फिर 4100 से ज्यादा मौत, 24 घंटे में 2.08 लाख नए केस दर्ज


 


ठीक होने के बाद इन लक्षणों को ठीक होने में लगेगा समय


कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीजों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और ठीक होने के साथ ही समस्याएं कम होने लगती है, हालांकि कई लक्षण ऐसे होते हैं, जिन्हें ठीक होने में लंबा समय लग सकता है. इसमें गंध महसूस नहीं होना, थकान का अनुभव, खांसी, जुकाम, सांस की तकलीफ और सिरदर्द के साथ ही चक्कर जैसे लक्षण शामिल हैं. इन लक्षणों को ठीक होने में लंबा समय लग सकता है, लेकिन अगर ये समस्याएं ज्यादा दिनों तक रहे तो इन्हें नजरअंदाज ना करें और डॉक्टर की सलाह लें.


पिछले 24 घंटे में 2.08 लोग हुए संक्रमित, 4157 की मौत


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4157 मरीजों की मौत (Coronavirus Death) हुई है, जबकि इस दौरान देशभर में 2 लाख 8 हजार 921 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.95 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 71 लाख 57 हजार 795 हो गई है. देशभर में 24 लाख 95 हजार 591 लोगों का इलाज चल रहा है.