कोरोना: मरीजों का आंकड़ा 21 लाख के पार, 24 घंटे में 64399 नए केस, इस मामले में राहत
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 64,399 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब तक कुल 21,53,010 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जबकि अब तक ठीक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 14,80,884 तक पहुंच गई है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 21 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 64,399 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब तक कुल 21,53,010 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जबकि अब तक ठीक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 14,80,884 तक पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना से अब तक 43,379 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 861 लोगों की मौत हुई है. हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर 68.78 प्रतिशत हो गया है जबकि पॉजिटिविटी रेट 8.95 प्रतिशत हुआ. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6,28,747 लोगों का इलाज चल रहा है.
वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 12,822 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 5,03,084 तक पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.
ये भी पढ़े- क्या 48 घंटे बाद कोरोना से जंग जीत जाएगी दुनिया? रूस ने किया वैक्सीन बनाने का दावा
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से 275 मरीजों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,367 हो गई. हालांकि रिकॉर्ड 11,082 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे ठीक हुए कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 3,38,362 तक पहुंच गई.
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में अब 1,47,048 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य की राजधानी मुंबई में 1,304 नए मामले सामने आए और 58 मौतें हुईं. महानगर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,22,316 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,751 हो गई.
VIDEO