Maharashtra Corona Update: लगातार 7वें दिन महाराष्ट्र में कोरोना केस घटे, लेकिन मौतों के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
Advertisement

Maharashtra Corona Update: लगातार 7वें दिन महाराष्ट्र में कोरोना केस घटे, लेकिन मौतों के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 34,848 नए मरीज मिले हैं, जबकि इससे पहले शुक्रवार को 39,923 नए केस मिले थे.

फाइल फोटो साभार: ANI

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है हालांकि, मरने वालों की संख्या चिंता बढ़ा रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में 35 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार 7वां दिन है, जब महाराष्ट्र में 50 हजार से कम मामले मिले हैं. बीते 24 घंटे में 59,073 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए.

लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,848 नए मरीज मिले हैं, जबकि इससे पहले शुक्रवार को 39,923 नए केस मिले थे. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, बीते 24 घंटे में 960 लोगों की मौत हुई, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 695 था. राज्य में गुरुवार को 42582 नए मामले सामने आए थे. गुरुवार को कोरोना वायरस से 850 लोगों की मौत हुई थी.

 

इतने हैं एक्टिव केस
इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से कुल मौत का आंकड़ा 80,512 पहुंच गया है. राज्य में कोरोना के अब तक 53,44,063 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अब तक अस्पताल से 47,67,053 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में अभी 4,94,032 एक्टिव केस हैं. 

LIVE TV

Trending news