भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और उनके जर्मन समकक्ष मिगुअल बर्जर ने दोनों देशों के अलग अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर डिजिटल माध्यम से बातचीत की.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक ऐसे वक्त में जब दुनिया कोरोना (Corona) के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ा रही है, विश्व के दो प्रभावशाली और ताकतवर देश भारत और जर्मनी ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने में आपसी सहयोग और ज्यादा बढ़ाने का संकल्प दोहराया.
भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और उनके जर्मन समकक्ष मिगुअल बर्जर ने दोनों देशों के अलग अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर डिजिटल माध्यम से बातचीत की.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: इन 8 राज्यों में हैं 85% केस और 87% मौत के मामले
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों ने परस्पर हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की. विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों पक्षों ने कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने में एक दूसरे से मिल रहे व्यापक सहयोग का जायजा लिया, जिसमें दवाओं, उपकरणों और प्रौद्योगिकी की आपूर्ति शामिल है.
साथ ही दोनों देशों ने आगे आने वाले समय में इन चीजों को लेकर आपसी सहयोग को और ज्यादा बढ़ाने के लक्ष्य पर जोर देने की बात कही.
ये भी देखें-