देश में कोरोना के मोर्चे पर लंबे अरसे बाद आईं कई अच्छी खबरें, आप भी जान लीजिए
Advertisement
trendingNow1755465

देश में कोरोना के मोर्चे पर लंबे अरसे बाद आईं कई अच्छी खबरें, आप भी जान लीजिए

 देश में कोरोना के मोर्चे पर लंबे अरसे बाद एक नहीं कई अच्छी खबरें आ रही हैं. 

हालांकि कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मोर्चे पर लंबे अरसे बाद एक नहीं कई अच्छी खबरें आ रही हैं. हालांकि कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है. राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के केस घटने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 88,600 नए मामले सामने आए. देश में संक्रमण के कुल मामले 60 लाख के करीब पहुंच गए. देश में अब तक 49 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस प्रकार संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 82.46 प्रतिशत हो गई है. 

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी.  देश में कोरोना के मामले घटने लगे हैं. सरकार के प्रयासों का असर दिखने लगा है:  

दिनांक            केस
17 सितंबर    97894
18 सितंबर    96424
20 सितंबर    92605
27 सिंतबर    88600 

बीते कुछ हफ्तों में लगातार टेस्ट बढ़ने से ज्यादा लोगों की पहचान हुई और ज्यादा मामले आने के बाद अब गिरावट देखने को मिल रहा है. भारत ने कोरोना के दौर में पूरी दुनिया की मदद की. बीते कुछ हफ्तों के ट्रेंड देखें को भारत में लगातार रिकवरी रेट में सुधार देखने को मिल रहा है: 

दिनांक        रिकवरी रेट 
22 सितंबर  80.86% 
23 सितंबर  81.25% 
24 सितंबर  81.55% 
25 सितंबर  81.74% 
26 सितंबर  82.14% 
27 सितंबर 82.46% 

कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर क्या है: 
दुनिया में सबसे ज्यादा लोग भारत में ठीक हुए हैं. लगातार छठे दिन मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए. रिकवरी रेट बढ़कर 82% के ऊपर हो गया है. ज्यादा संक्रमित राज्यों में मामले घटने लगे हैं. कुल टेस्ट 7 करोड़ से ज्यादा हुए हैं. हर रोज 5 लाख PPE किट का निर्माण हो रहा है. फिलहाल 1823 कोरोना जांच लैब हैं. यानी कोरोना के मोर्चे पर लंब अरसे बाद कुछ अच्छी खबरें आई हैं. वैक्सीन पर काम चल रहा और अगले साल की शुरुआत में आने की संभावना है.

Video-

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news